IPL 2020: Sanju Samson बने RR के नए Sixer King, सबसे ज्यादा छक्के लगाकर बनाया Record |वनइंडिया हिंदी

2020-10-31 363

The Rajasthan Royals registered a resounding victory over Kings XI Punjab in the 50th match of the IPL 2020 with their excellent batting and defeated them by 7 wickets. The biggest contribution to the team's victory was Ben Stokes, who gave an excellent all-round performance.

राजस्थान रॉयल्स ने आइपीएल 2020 के 50वें मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब पर शानदार जीत दर्ज की और उसे 7 विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान बेन स्टोक्स का रहा, जिन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने दो विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 26 गेंदों पर 50 रन की तेज पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

#SanjuSamson #IPL2020 #KXIPvsRR